कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन कर चारधाम आने वाले यात्रियों के साथ हुई धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यात्रियों ने पुलिस और सी एम का आभार व्यक्त किया।
ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत खांड गांव में बनाये गये रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का एसएसपी देहरादून ने निरीक्षण किया गया था, इस दौरान एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के आदेश दिए चैकिंग के दौरान हैदराबाद से आ रहे चारधाम के लिए यात्रियों ने बताया कि हमारे दल में 11 व्यक्ति शामिल हैं एवम हमने चारधाम यात्रा के लिए लीजेंड इंडिया हॉलीडे जैना टावर 2 जनकपुरी दिल्ली से ऑनलाइन पैकेज बुक कराया था, उनके द्वारा कंपनी के कर्मचारी कुमकुम वर्मा तथा डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से बात की गई थी, जिनके द्वारा उनके 11 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया उसके एवज में उनसे 02 लाख 33 हजार रूपये लिये गये थे और हमे बताया गया था कि चारधाम यात्रा के लिये उन सभी का दिनांक 25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन उनके द्वारा कराया जायेगा।
आज उन लोगों को कुमकुम वर्मा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ भेजी गई थी, जिसे लेकर वे सभी चारधाम यात्रा के लिये आज ऋषिकेश आये थे। उक्त यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके रजिस्ट्रेशन की वास्तविक दिनांक 01-06-2024 से 10-06-2024 के बीच होनी पायी गई। यात्रियों के साथ हुई धोखधडी के सम्बंध में एसएसपी देहरादून ने तत्काल सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी संचालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया इसी दौरान यात्रियों की परेशानी को देखते हुए उन्हें दो धाम भेजने की व्यवस्था कराई पुलिस टीम ने अभियुक्त ऋषि राज पुत्र सुरेश कुमार निवासी के 10 गली नंबर 13 कृष्णा पार्क दिल्ली उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के कब्जे से एक मोबाइल फोन जिस से ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन किया गया था वह बरामद किया गया।