हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई ,बाल बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री, अनेक नेताओं ने उनके कुशल होने की कामना की।

उत्तराखंड दुर्घटना राजनीति
Listen to this article

https://youtube.com/shorts/inZkrX5N8xs?si=uKfxXhWOsJH_1j5W

रात में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बाजपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना में हरीश रावत बाल बाल बचे उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई ।हरीश रावत ने स्वयं ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।अनेक लोगों ने उनके कुशल होने पर संतोष व्यक्त किया।इस दुर्घटना में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके साथ बैठे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल उन्हें काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हरीश रावत को सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की देर रात अपनी कर से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे. तभी देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गए.

सूचना मिलते ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे. सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. हादसे में हरीश रावत के सहयोगी कमल और अजय भी घायल हुए हैं. कार में सवार अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है. उनमें से एक दो लोगों के फैक्चर होने की बात भी सामने आई है. हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उनकी कमर में चोट बताई जा रही है.

कार के एयरबैग भी नहीं खुले
इस घटना में उनकी फॉर्चुनर कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हैरानी की बात है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे कार की सेफ्टी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. गनीमत ये रही कि इस हादसे में हरीश रावत को ज्यादा चोटें नहीं आई. वो अब घर पर आराम कर रहे हैं. उनकी बेटी अनुपम रावत ने उनके स्वस्थ होने की सूचना दी है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आदि सहितकांग्रेस के अनेक नेताओं ने हरीश रावत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके कुशल होने पर संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.