ऋषिकुल व गुरुकुल राजकीय आयुर्वेद विश्विद्यालय के कर्मचारियों ने वेतन और अन्य मांगों को लेकर खोला मोर्चा।

राजनीति समस्या स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

आज दिनांक 28अक्टूबर 2024 को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड देहरादून के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने परिसर निदेशक डा० डी० सी० सिंह का कार्यालय में जाकर कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य मांगों से संबंधित वार्ता की जिसमें उनके द्वारा इस संबंध में असमर्थता जाहिर की।
प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ नर्सेज एसोसियेशन की बीना मठपाल उपशाखा ऋषिकुल के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह उपाध्यक्ष अजय कुमार, मनोज पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारियों की स्थिति इस तरह हो गई है कि उन्हें हर बार बार बार अपने वेतन के लिए मन्नते करनी पड़ रही है जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी के 30 अक्टूबर तक वेतन देने के स्पष्ट आदेश हैं किंतु पूर्व कुल सचिवों की आपसी कार्यकलापों की करनी कर्मचारियों को भुगतनी पड़ रही है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति, वेतन, बोनस, वर्दी के लिए विश्विद्यालय द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
वर्तमान कुलसचिव को जो पत्र शासन द्वारा विश्विद्यालय को भेजा गया है उस पर कार्यवाही की गई है संगठन के संज्ञान में आया है कि चार पूर्व कुलसचिवों पर रिकवरी की गाज गिर रही है
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अधिकारियों की गलती की सजा कर्मचारियों को देना गलत है संगठन माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता है कि आयुर्वेद विश्विद्यालय के कर्मचारियों का वेतन दीवाली से पहले दिलाने के आदेश अपने स्तर से पारित करने की कृपा करेंगे।
कार्यालय का घेराव करने वालों में सर्व श्री दिनेश लखेड़ा, बीना मठपाल, छत्रपाल सिंह, सुरेन्द्र चौहान, मनोज पोखरियाल, ज्योति नेगी, अजय कुमार, विनोद कश्यप, अमित ठाकुर, चंद्रपाल, राकेश कुमार, बूगली देवी, कैलाशो, ब्रजेश देवी, विमला देवी, कल्लू, राकेश भंवर इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.