जब दशहरे मेले में घुस आए सांड, फिर क्या हुआ देखें घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल ।

उत्तर प्रदेश प्रशासन
Listen to this article

दशहरे मेले में जहां वानरों और राक्षसों में संग्राम होना था वहां सांडों में हो गया संग्राम।ऐसी ही एक घटना में मोदीनगर स्थित रामलीला मैदान में रावण के पुतले के पास सांडों ने जमकर उत्पात मचाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हे ग्राउंड से बाहर ले जा पाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर के सरकार पर निशाना साधा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा है क‍ि प्रशासन का कार्य मेलों के लिए न केवल अनुमति देना, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देखना भी होता है. यदि मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं, तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं. जनता की हिफाजत करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है.
यह घटना मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित महर्षि इंटर कॉलेज के मैदान की है. मंगलवार शाम को रावण व कुंभकर्ण के दहन की तैयारी की जा रही थी. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी, जहां रावण और कुंभकर्ण के पुतले खड़े किए गए थे, भीड़ वहां से दस बीस फीट की दूरी पर थी. शाम को अचानक जिस स्थान पर पुतले रखे गए थे, वहां पर अचानक पांच सांड आ गए और उत्पात मचाने लगे और आपस में लड़ने लगे. इस दौरान मैदान में अफरा-तफरी मच गई.। पुलिसकर्मी काफी मशक्कत के बाद उन सांडों को जैसे-जैसे बाहर खदेड़ने में कामयाब हो गए सौभाग्य से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.