. लाइक और शेयर पाने को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश
पर हरिद्वार पुलिस
ने खोला राज
।
बिना सत्यता जाने लोग भी बिना सोचे समझे, खबर शेयर कर रहे थे हरिद्वार पुलिस ने चेतावनी दी है कि “जो कोई भी ऐसी खबर को शेयर करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी”
आज कुछ घंटे पहले हर की पैड़ी पर एक व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हुए एक वर्ग के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया। किसी व्यक्ति ने “प्लानिंग के तहत” ऐसा किए जाने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर आदि में शेयर कर दिया।
घर बैठे लोगों को भी मसाला मिल गया जिन्होंने बिना खबर की सत्यता जाने खबर को आगे शेयर कर दिया , जिस कारण बहुत कम समय में यह खबर तेजी के साथ वायरल गई।हरिद्वार पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि अपशब्द बोलने वाला व्यक्ति खुद एक हिंदू “दिलीप बघेल पुत्र भगवती प्रसाद बघेल गांव धमौटा थाना डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश” है जो साधु के वेश में हर की पैड़ी के किसी घाट में था और जिसको किसी व्यक्ति ने जानबूझकर “नशे का” प्रलोभन देकर ऐसा बुलवाया और वीडियो बना लिया… फिर नफरत की आग फैलाने एवं लाइक-कमेंट-शेयर पाने की चाहत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया।
अब दिलीप बघेल उपरोक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है वीडियो में दीपक बघेल द्वारा अपने किए की माफी मांगी जा रही है तो वहीं ऐसा वीडियो बनाने को प्रेरित करने वाले “छोटी मानसिकता के व्यक्ति” की तलाश जारी है। अप
हरिद्वार पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया की इस लुभावनी दुनिया में बिना खबर की सत्यता जाने किसी भी खबर को आगे शेयर/प्रेषित ना करें ऐसा करना आपके सुंदर भविष्य में गहरा दाग लगा सकता है।