तलाश में असफल हो थक हार परिजन थे परेशान,भागदौड़ में जुटी पुलिस ले आयी चैहरों पर मुस्कान
बीते रोज कोतवाली गंगनहर क्षेत्र की एक कॉलोनी से भाई-बहन ट्यूशन के लिए घर से निकले लेकिन बहुत देर तक वापस नहीं लौटे। सभी संभावित जगहों पर तलाश करने के बाद भी कोई पता न लगने पर परिजनों से गंगनहर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
07 वर्षीय बच्ची और 13 वर्षीय बालक के गायब होने से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न स्तर पर सूचना फ्लैश किया गया। मंगलौर नहर पुल पर ड्यूटी कर रहे सेक्टर पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने जब राहगिरों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों भाई-बहन से मिलते-जुलते हुलिये के साइकिल पर सवार 02 बच्चे मोहम्मदपुर झाल के पास देखे गए हैं और कांवड लेने हरिद्वार जाने की बात कहते दिखे जिसपर कोतवाली गंगनहर से पुलिस टीम बुलाकर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया मिली सूचना के आधार पर खोज तलाश करते हुए पुलिस टीम ने काफी भागदौड़ और मशक्कत के बाद दोनों नाबालिक भाई-बहन को मंगलौर पुराना नहर पुल पटरी से सकुशल बरामद कर लिया।
सकुशल बरामद होने पर बच्चों के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही का आभार व्यक्त किया।

