बनफूलपुरा में वांछित 09 आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए,दो फरार मुख्य आरोपियों की कुर्की  की गई।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

हल्द्वानी बवाल मामले में पुलिस ने कुर्की कार्यवाही के साथ मामले में फरार चल रहे नौ आरोपियों को वांटेड घोषित कर  पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं

हल्द्वानी बवाल मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में फरार चल रहे नौ आरोपियों को वांटेड घोषित कर दिया है। बकायदा इनके पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं इनमें दो फरार आरोपियों के घरों की कुर्की भी शुक्रवार को की गई है। और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण ढहाने के बाद हिंसा भड़क गई थी। ।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दंगाइयों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया। पुलिस अब तक दंगे में शामिल रहे 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चिन्हित किए गए 9 लोग अभी भी फरार हैं। इन फरार आरोपियों में अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद, शकील अंसारी, वसीम ऊर्फ हप्पा, मौकिन सैफी, एजाज अहमद, तस्लीम, जिलाउल रहमान, रईस उर्फ दत्तू शामिल हैं।
वहीं दंगे के मास्टर माइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं फरार आरोपियो को तलाश करने के लिए पुलिस टीमें भी सभी संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। इधर शुक्रवार को पुलिस ने सभी फरार नौ आरोपियों के पोस्टर जारी कर उन्हें जगह-जगह चस्पा कर दिया। इधर हल्द्वानी बवाल में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की हो गयी। शुक्रवार की देर रात तक घरों का सामान ट्रकों में भरकर ले गए । एसएसएपी प्रह्लाद नारायण मीणा के अनुसार कोर्ट के आदेश मिलने के बाद ही उक्त ओरापियों के घरों में कुर्की की कार्रवाई की गई।

शुक्रवार को उक्त आरोपियों पिता पुत्र के के घरों की कुर्की के आदेश आ गए।


आदेश आने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस, पीएसी और पैरी मिलिट्री की सुरक्षा में अब्दुल मलिक के घर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू की। जो देर रात तक जारी रही। सूत्रों की माने तो घ्ज्ञरो से विदेशी घड़ियां, जेवरात, भारी मात्रा में नगदी और कीमती सामान बरामद हुआ है। इधर देर रात तक घरों का सामान ट्रकों में भरकर ले जाती पुलिस देखी गयी। कुर्की में क्या-क्या मिला है, इसका आंकलन होना अभी बाकी है।
कुर्की कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह, लालकुआं सीओ श्रीमती संगीता, हल्द्वानी तहसीलदार सचिन, वर्मा, लालकुंआ प्रभारी निरीक्षक डी०आर०वमा, कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.