देहरादून।सूचना महानिदेशक, उपाध्यक्ष मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण आईएएस बंशीधर तिवारी को अब वर्तमान पदों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अपर सचिव बनाया गया है।
बुधवार को यहां संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पयिाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा कार्यहित में बंशीधर तिवारी को वर्तमान पदभारों के साथ अपर सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्हांने कहा कि नवीन पदभार ग्रहण करते हुए आख्या कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग को उपलब्ध कराया जाये।

