पंजाब में 16 साल तक बंधुवा मजदूर बनकर रहे चमोली के राजेश का रेस्क्यू किया गया, मां और बहन मिलकर भावुक हुए।

उत्तराखंड समस्या

16 साल से तरनतारन पंजाब में गौशाला में बना रखा था बंधुवा मजदूर. अब लौटा घर,चमोली का राजेश । एक समाजिक संस्था रतन देव सेवा संगठन की मदद से राजेश को रेस्क्यू किया गया राजेश जब घर पहुंचा तो परिवार और उसकी मां अपने लाल को देख कर भावुक हो गई।

रतन देव सेवा संगठन प्रमुख जगदीश सिंह के सहयोग से यह सब संभव हुआ है।

पंजाब के तरनतारन जनपद में भैंसों के तबेले में पिछले 16 सालों से बंधक राजेश लाल को एक एनजीओ ने नया जीवन दे दिया। एनजीओ की टीम ने युवक को न सिर्फ भैंसों के मालिक के चुंगल से छुड़वाया बल्कि उसे मां और बहन से भी मिलवा दिया।



16 साल बाद अपने बेटे से मिलने के बाद उसकी मां और बहन भावुक हो गए। दरअसल 2008 में नारायणबगड़ के कौब गाँव का राजेश लाल नोकरी की तलाश में पंजाब चले गया था। वह वहां एक व्यक्ति मिला उसने राजेश को भैंसों के तबेले की देख रेख के लिए रख दिया, जहां राजेश का उत्पीड़न होने लगा। राजेश ने एनजीओ की टीम को बताया कि तबेले का मालिक उसे मारता भी था। एनजीओ ने राजेश से मिलने की वीडियो वायरल कर दी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली को राजेश की हर संभव मदद करने के लिए कहा।वहीं आज थराली तहसील की टीम भी राजेश के घर पहुंची थी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि तबेले के मालिक पर एफ़आईआर दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *