रूडकी के नेहन्दपुर गांव में आज सरकारी जमीन पर बनाए गए एक अवैध मजार पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई लक्सर उप जिलाधिकारी सौरव असवाल द्वारा की गई।
सौरभ असवाल ने बताया कि मजार संचालक को पूर्व में दो बार नोटिस दिया गया लेकिन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए इस मजार को नहीं हटाया गया तो आज सरकारी जमीन को मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. इस तरह के और भी मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्व टीम को नियुक्त किया गया है और मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है, अगर इस तरह के और भी मामले सामने आते हैं तो उन्हें भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने कहा कि नेहन्दपुर गांव में आज जो अतिक्रमण हटाया गया है,उसे लेकर हमारे द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई थी हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों का कोई खास विरोध झेलने को नहीं मिला है. पहले ही व्यवस्थाएं इस तरह से की गई थी कि मजार के इर्द गिर्द ग्रामीण न पहुंच सके व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई थी जिसके चलते विरोध नहीं हो सका।


