भाजपा सरकार प्रश्नों से भाग रही है, एक षड्यंत्र के तहत विधानसभा सत्र को अनिश्चितकालीन स्थगित किया गया-रवि बहादुर विधायक
आज ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड की धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार प्रश्नों से भागना चाहती है उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अचानक विधानसभा सत्र को अनिश्चितकालीन स्थगित करने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार भ्रष्ट है उसके पास विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं है। उन्होंने कहा देहरादून में एक नाबालिग की संदिग्ध मृत्यु को लेकर विपक्ष कानून व्यवस्था पर चर्चा करना चाहता था लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही थी उन्होंने कहा अंकित भंडारी को अभी तक इंसाफ नहीं मिला, युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने लक्सर किसानों को मुआवजे की घोषणा की थी लेकिन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। विपक्ष बजट पर चर्चा करना चाहता था लेकिन सरकार ने उस पर समय नहीं दिया। विपक्ष ने प्रतीकात्मक बहिर्गमन किया तो विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्न काल को समाप्त कर दिया । रवि बहादुर ने सरकार पर अनेक अनियमितताओं के आरोप लगाए। इस अवसर पर अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा, हिमांशु बहुगुणा, बृजमोहन बड़थ्वाल, रचित वालिया राजेन्द्र श्रीवास्तव, अंकुर सैनी ,शहजाद, जौनी सागर बेनिवाल और सोनू आदि उपस्थित रहे।