नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की और से शहर में बाइक रैली निकाली गयी। ऋषिकुल मैदान से शुरू हुइ बाइक रैली को एसपी सिटी पंकज गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नशा मुक्ति अभियान के तहत एसएसपी के निर्देश पर निकाली गयी बाइक रैली में नगर क्षेत्र के तमाम थाना चौकियों के पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। रैली में शामिल हुए पुलिसकर्मियों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के साथ नशा मुक्ति के महत्व से अवगत कराया।
