जनपदीय ब्राह्मण सभा (रजि0) हरिद्वार द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर एक गोष्टी का आयोजन। विद्या विहार एकेडमी के परिसर में किया गया जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया . जनपदीय ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. विजयेंद्र पालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण का कार्य हमेशा समाज को दिशा के साथ-साथ संस्कारों के प्रति जागरूक करना रहा है, गोष्टी में मुख्य वक्ता एवं अध्यक्षता डॉ. पद्म प्रसाद सुवेदी ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ. पद्म प्रसाद सुवेदी ने ब्राह्मण की महत्ता एवं उसके द्वारा अर्जित ज्ञान की महत्ता को बड़े ही विस्तारपूर्वक समझाया. महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू द्विवेदी, नगर महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि झा श्रीमती शोभना पालीवाल के अतिरिक्त नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा डॉ हिमांशु द्विवेदी एवं अनिरुद्ध वशिष्ठ अरुण पाठक आदि ने भी संबोधित किया. जिला महामन्त्री राजीव शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनपदीय ब्राह्मण सभा की रुड़की एवं लकसर सभा से आए सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि सभा निरन्तर समाज हित में अनेकों कार्य कर रहीं है जिसमें रुड़की शाखा द्वारा प्रति वर्ष युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होता है विशेष बात ये है कि इसमें अनेकों विवाह जनपदीय ब्राह्मण सभा द्वारा किए गए. कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी श्रीमती बबीता झा, श्रीमती वत्स, श्रीमती शोभना पालीवाल, श्रीमती आशा शर्मा , सामंती शर्मा, श्रीमती डॉ. विनीता, श्रीमती शिवानी गौर श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती पूनम अग्निहोत्री आदि के साथ ही आशुतोष शर्मा,तिलक वशिष्ठ, अनिरुद्ध , अभिषेक शर्मा, राजन कौशिक , अमिताभ वत्स, मुकेश भार्गव, तरसेम लाल, अरविंद गौर, आनन्द भारद्वाज, सी पी जोशी. मोहित शर्मा , वरूण वशिष्ठ दीपक भारद्वाज, अशोक शर्मा आदि अनेक सदस्यों ने भाग लिया..अंत में जिलाध्यक्ष डॉ. विजयेंद्र पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही जनपद स्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जनपद की सभी शाखाएं भी भाग ले रहीं हैं।
