अस्पताल से फरार पुलिस बदमाश को चंद घंटों में ही हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मुठभेड़ में घायल होने पर कराया था भर्ती ।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

रुड़की के सिविल अस्पताल से फरार हुए मुठभेड़ मे घायल बदमाश को पुलिस ने सात घंटे के भीतर दोबारा गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में एसएसपी के आदेश पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था।बता दें कि बीती रात कोतवाली भगवानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचंदपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गया था। पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की में भर्ती किया गया था जो आज सुबह टॉयलेट जाने के बहाने वाशरूम की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें गठित कर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के सात घंटे के अंदर अभियुक्त अंशुल को थाना गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही पूरे प्रकरण में एसपी क्राइम के नेतृत्व में एल टीम गठित की गई है और पूरे प्रकरण की जाँच कराई जाएगी जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसले खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.