प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष, महामंत्री और पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने की जिलाधिकारी हरिद्वार से भेंटवार्ता।

उत्तराखंड
Listen to this article

नवनियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा और प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट वार्ता की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को बुके देकर स्वागत किया और हरिद्वार के विकास में पत्रकारों की भूमिका को लेकर चर्चा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि जनपद के विकास कार्य शासन प्रशासन के आपसी समन्वय से बेहतर होते हैं। पत्रकार समाज एंव जनहित के मुद्दों को लगातार उठता रहता है। कुंभ मेला निकट है। कुंभ मेले के विकास कार्य आपसी तालमेल से ही बेहतर किया जा सकते हैं। शासन प्रशासन का हमेशा ही पत्रकारों को सहयोगात्मक रवैया मिलता है। कुंभ मेले को से कुशल संपन्न कराने में आपसी सहयोग की आवश्यकता पड़ती है। इस दौरान पार्किंग स्थल, यातायात एवं चिकित्सा सेवाओं पर भी चर्चा की गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने पत्रकारों की सुरक्षा एवं पत्रकारों के हितों के संरक्षण की बात रखी और कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के हितों में लागू किया जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला, आदेश त्यागी, संजय आर्य, राहुल वर्मा, सुनील पाल, एमएस नवाज आदि ने भी धर्म नगरी के विकास में अपने विचार रखे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को पत्रकारों के हितांे एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.