देनदारों से बचने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचने वाले चाट कारोबारी को हरिद्वार पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद किया।

Police अपराध हरिद्वार

चाट कारोबारी की पुराना रानीपुर पर भगतजी चाट भण्डार के नाम से हैं दुकान

देनदारों से बचने के लिए चाट गढी थी अपने अपहरण की झूठी कहानी

कोतवाली नगर हरिद्वार में चाट कारोबारी के ससुर ने करायी थी गुमशुदगी दर्ज

देनदारों से बचने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचने वाले पुराने रानीपुर मोड के चाट कारोबारी को पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान चाट कारोबारी ने अपने पूरे नाटक का खुलासा किया है। पुलिस ने चाट कारोबारी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रवि कश्यप पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कस्बा गंगोह मौहल्ला गुजरान जिला सहारनपुर यूपी ने 01 अप्रैल 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके दामाद अजीत कश्यप पुत्र राकेश कुमार का अपनी दुकान भगत जी चाट भण्डार रानीपुर मोड से अपने घर के लिये निकलना और घर पर ना पहुंचने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

जिस पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 05 टीमें व एक टीम सादे वस्त्रो में गठित की गई जिनके द्वारा घटनास्थल से लेकर थाना क्षेत्र के व थाना क्षेत्र से बाहर के रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंण्ड, भूपतवाला, कोर इंजीनियंरिग काँलेज रुडकी, बहादराबाद, चण्डीघाट से ऋषिेकेश तक 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर सर्विलांस व जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी में गुमशुदा अजीत का अपनी गाडी को रुडकी मे स्वंय खडा कर गायब होना व बस से ऋषिकेष जाने की फुटेज प्राप्त हुई। जिसपर टीम द्वारा हुए गुमशुदा की पल पल की जानकारी की गई।जिसपर टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को ऋषिकेश से सकुशल बरामद किया गया।

गुमशुदा अजीत ने देवबन्द के कुछ लोगो के पैसे देने थे जिस पर गुमशुदा अजीत ने अपने गायब होने की झूठी कहानी रच कर प्लान के मुताबिक रुड़की कोर कॉलेज के पास खाली पड़े प्लॉट पर बाइक खड़ी कर अपने दोस्त को फोन कर कुछ लोगों के उसके पीछे पड़े होने की बात कही और मोबाइल से सिम निकाल कर फेंक दिया।

उसके बाद सीसीटीवी कैमरों से छिपते छुपते बस से ऋषिकेश जा पहुंचा और ख़ुद नींद की गोली खाकर ख़ुद को ज़हर खुरानी गिरोह का शिकार होने का ड्रामा किया।

आरोपी के क़ब्ज़े से हरिद्वार से ऋषिकेश जाने की बस टिकट बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई।

बरामद गुमशुदा व्यक्ति
अजीत कश्यप पुत्र राकेश कुमार निवासी मौ0 कायस्त वार्ड देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष

पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार
1-प्र0नि0 रितेश शाह
2-व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
3- उ0नि0 सुनील दत्त पन्त
4-हे0का0 333 सतीश नौटियाल
5-का0 516 निर्मल रांगड
6-का0 1055 सुनील चौैहान
7-का0 1299 अनिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.