बालिकाओं को भी मिले समान अवसर-पुरूषोत्त्म अग्रवाल
हरिद्वार, 26 नवम्बर। हिंदी फिल्म ढाई आखर में आदिया अग्रवाल के अभिनय की लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। आदिया अग्रवाल के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की निदेशक हिमानी कौशिक ने आदिया अग्रवाल को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिल्म नीति को बढ़ावा देकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
जिससे राज्य के उभरते कलाकारों को मौका मिल रहा है। शिक्षिका पूनम शर्मा, मिनाक्षी जखमोला, शिखा तिवारी ने कहा कि. आदिया अग्रवाल कला की एक बहुत अच्छी छात्रा है। क्लास टीचर मनोज कुमार, शिक्षिका सृष्टि, नेहा सुखीजा, प्रतिभा, सारिका बडोला, पलक गुप्ता, दीप्ति भारद्वाज, शक्ति मिश्रा, रीना शंखवाल, रेणुका पंत ने भी आद्यिा अग्रवाल को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आदिया को मिल रही सराहना और शुभकामनाओं से उनके माता पिता पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं रेनू अग्रवाल बेहद खुश हैं। पुरूषोत्त्म अग्रवाल ने कहा कि बालिकाएं किसी से कम नहीं है। आवश्यकता है कि बालिकाओं को भी बालकों की तरह शिक्षा और आगे बढ़ने के अवसर दिए जाने चाहिए।