खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग मामले में पूर्व विधायक चैंपियन को राहत, कोर्ट से मिली जमानत! 27 जनवरी से पुलिस हिरासत में है चैंपियन। 15 फरवरी से पुलिस निगरानी में अस्पताल में है भर्ती।
हरिद्वार कोर्ट ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बड़ी राहत दी है।
उनके वकील ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने चैंपियन को जमानत दे दी।
कोर्ट का फैसला आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बता दें कि पूर्व विधायक चैंपियन पर 26 जनवरी को अपने समर्थकों संग विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने का आरोप लगा था , जिसके बाद 27 जनवरी को हरिद्वार पुलिस द्वारा उन्हें पांच अन्य आरोपियों के साथ जेल भेजा गया था।
15 फरवरी को जेल में तबीयत बिगड़ने पर चैंपियन को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह अब तक भर्ती हैं।
एक महीना बीत जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग उनकी मेडिकल रिपोर्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया।
अब कोर्ट से राहत मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है।