गंगा जी की अविरल धारा सुचारू होने पर महानगर व्यापार मंडल ने गंगा जी में दूध चढ़ाया और जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।

समस्या हरिद्वार

महानगर व्यापार मंडल के प्रयास का जिला अधिकारी हरिद्वार के संज्ञान लेने पर जागा यू पी सिंचाई विभाग अविरल धारा हुई सुचारू – सुनील सेठी।

जिला अधिकारी द्वारा कार्यवाही पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित जिला अधिकारी को दी बधाई । ज्ञात रहे कि कल हरिद्वार न्यूज़ 24 द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसमें व्यापारी नेता सुनील सेठी द्वारा इस की गई मांग को हमने अपने न्यूज पोर्टल haridwarnews24 द्वारा अधिकारियों के समक्ष रखा था, इसके साथ हरिद्वार के अन्य मीडिया बंधुओं ने खबर को मुख्य रूप से प्रकाशित किया था, जिनका महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने धन्यवाद करते हुए आज कई दिनों बाद पुनः अपने अस्तित्व में लौटी मां गंगा की अविरल धारा पर समस्त श्रद्धालुओं की तरफ से खुशी मनाते हुए मां गंगा में तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना कर दूध चढ़ाया एवं जिला अधिकारी हरिद्वार को महानगर व्यापार मंडल की ओर से बधाई संदेश प्रेषित किया । सेठी ने कहा पिछले कई दिनों से यू पी सिंचाई विभाग गंगा संरक्षण विभाग की उदासीनता हथकर्मिता की वजह से उतरी हरिद्वार के तमाम घाटों पर जल नहीं था डुबकी लगाने लायक तो छोड़ो आचमन जल के लिए भी श्रद्धालु परेशान हो रहा था कई बार विभाग को चेताने के बाद भी विभाग अपना पल्ला झाड़ कुछ घंटे दोपहर को थोड़ा सा जल छोड़ खानापूर्ति कर रहा था ।

जो सुबह श्रद्धालु को जल से वंचित रख रहा था लेकिन कल विभाग के खिलाफ पुनःआंदोलन का बिगुल बजाते हुए जब अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी यू वी सिंचाई विभाग दफ्तर पर दी गई तो उसके बाद जिला अधिकारी के निर्देशन पर विभाग नींद से जागा जो कल शाम से आज जल आपूर्ति सुचारू हुई जिसके लिए जिला अधिकारी को बधाई देते हुए गंगा में खनन के नाम कर उतरते घोड़े खच्चर प्रदूषण फैलाने वालों पर भी रोक की मांग आज पत्र में की गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र कश्यप, पंडित महेश चन्द, पंडित राजू जोशी,पंडित मोहन लाल गौड़, अनिल कोरी, गौरव खन्ना, लक्की तनेजा, राकेश सिंह, रवि बांगा, सेवा समिति घाट से बालम कुमार, दुर्गेश पंजवानी,गौरव खन्ना, बंटी प्रकाश, एस एन तिवारी, भूदेव शर्मा,पवन पंडित, नंदकिशोर पंडित, सोनू चौधरी, पंकज माटा, सुनील मनोचा,मुकेश अग्रवाल सहित कई व्यापारी स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.