रुड़की अस्पताल से घायल बदमाश फरार, बीती रात मुठभेड़ के बाद किया था गिरफ्तार,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।

Police अपराध हरिद्वार

रुड़की सिविल हॉस्पिटल से पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश सिविल हॉस्पिटल से फरार हो गया है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस की टीमें लगातार घायल बदमाश की तलाश में कांबिंग कर रहीं हैं पुलिस अधिकारी भी रुड़की पहुंच चुके हैं।गौरतलब है देर रात भगवानपुर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में बदमाश हरचंदपुर गांव निवासी अंशुल को गोली लगी थी जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया था।घायल अंशुल को कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया था जहां उसे अस्पताल के एक प्राइवेट रूम में उपचार दिया जा रहा था बताया जा रहा है कि शौच के बहाने मौका पाकर अंशुल अस्पताल से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस की कई टीम बदमाश अंशुल को तलाश करने में जुटी हैं।पुलिस अधिकारी अस्पताल में लगे सी सी टीवी खंगालने में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.