ज्वैलर यशपाल मल्होत्रा को जहरीली चाय पिलाकर लूट का प्रयास करने वाली नौकरानियों की तलाश जारी, हरिद्वार पुलिस का जल्द खुलासे का दावा।

Police अपराध हरिद्वार

मल्होत्रा परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की कोशिश करने वाली नौकरानियों अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं,  दोनों, पुलिस की कई टीमें पीछे लगी, दिल्ली की एजेंसी ने भेजी थी दोनों नेपाली नौकरानियां पुष्पा और अलीशा।
ज्वालापुर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स यशपाल मल्होत्रा के घर पर गुरुवार शाम को दो नेपाली नौकरानियों ने घर के सदस्यों को जहरीली चाय पिलाकर बेहोश कर लूट का प्रयास कियागया उसी समय उनकी बेटी के पहुंचने से साजिश नाकाम हो गई, लेकिन आरोपी नौकरानियां मौके से फरार हो गईं।

घटना में शामिल दोनों नौकरानियों की पहचान अनीशा राय और पुष्पा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व ही इन दोनों को दिल्ली की सूरज प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मल्होत्रा परिवार ने काम पर रखा था। कम समय में ही दोनों ने परिवार का विश्वास जीत लिया था।

गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे, यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा, और दोनों पोते अव्यय व हर्षित को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद दोनों नौकरानियों ने घर में चोरी की योजना बनाई।
इसी दौरान यशपाल मल्होत्रा की बेटी लवली, जो हरिलोक आर एनक्लेव में रहती हैं, अचानक घर पहुंच गई। उसे देख दोनों आरोपी घबरा गईं और घर से भाग निकलीं। उनकी भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

लवली ने तत्काल अपने भाई सनी मल्होत्रा को सूचना दी। सनी अपने बेहोश परिजनों को लेकर सिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनके स्वास्थ्य में अब सुधार बताया जा रहा है।
कोतवाल अमरजीत सिंह के अनुसार, मल्होत्रा परिवार अब खतरे से बाहर है और आरोपित अनीशा राय व पुष्पा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम दिल्ली रवाना की गई है। शुरुआती जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं।
हालांकि, पुलिस और सनी मल्होत्रा की संयुक्त जांच में यह पुष्टि हुई कि घर से कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुआ है। पुलिस अब सूरज प्लेसमेंट एजेंसी की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि यह आशंका जताई जा रही है कि एजेंसी को इस साजिश की जानकारी हो सकती है। पुलिस ने जल्द पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *