HRDA द्वारा हरिद्वार में अवैध निर्माण को सील किया गया तो रुड़की क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।

प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा हरिद्वार से रुड़की तक अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एक कार्रवाई में लक्सर रोड पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया। वहीं अन्य कार्यवाही में अवैध कॉलोनीयों को ध्वस्त किया गया।

सचिव हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के निर्देशन में लक्सर रोड पर, गुरुराम राय स्कूल के पास, पंजाब नेशनल बैंक से पहले हितबद्ध व्यक्ति / गौरव अग्रवाल द्वारा किये गये अनाधिकृत व्यावसायिक निर्माण को प्राधिकरण टीम द्वारा सील किया गया तथा अनाधिकृत निर्माणकर्ता को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण कार्य ना किये जाने के निर्देश दिया गये


वहीं आज ही रुड़की क्षेत्र में संयुक्त मजिस्ट्रेट रूडकी / संयुक्त सचिव हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के निर्देशन में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई /की जा रही निम्न कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया-
1. शेरपुर, रूडकी में श्री अब्दुल कयूम द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि क्षेत्रफल में किया गया अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य
2. गंगोत्रीपुरम शनिदेव मंदिर के पीछे रूडकी में श्री कमल किशोर द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि क्षेत्रफल में किया गया अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य
3. गुलमोहर के पीछे मलकपुर लतीफपुर, रूडकी में श्री शादाब द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि क्षेत्रफल में किया गया अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य
मौके पर समस्त अनाधिकृत निर्माण/विकासकर्ताओं को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण व विकास कार्य ना किये जाने के निर्देश दिया गये । ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शाखा कार्यालय रूडकी के अभियंताओं व अन्य स्टाफ की देखरेख में सम्पन्न किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.