उत्तरी हरिद्वार के वार्ड 05 में नलकूप लगने के कार्य का नगर विधायक मदन कौशिक द्वारा शुभारंभ किया गया।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

आज  बृहस्पतिवार को उत्तरी हरिद्वार के वार्ड 5 गंगा धर महादेव नगर स्थित अर्धनारीश्वर शिव मंदिर के समीप पंचायती भूमि पर नलकूप लगाने के कार्य  का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक व वार्ड के निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ द्वारा किया गया इस नलकूप के लगने से हिल बाईपास रोड एवं रामगढ़,प्रेमचंद तिवारी स्कूल इत्यादि क्षेत्रों के लिए पेयजल समस्या का समाधान होगा।
इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मदन सेन सहायक अधिशासी अभियंता राकेश चंद बमराडा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे मदन कौशिक
ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर विकास के कार्यों को करने में अपनी समग्र प्रयास लग रही है और निरंतर भारत के सभी राज्यों को विकसित दिशा की ओर बढ़ा रही है केंद्र की महत्वपूर्ण योजना हर घर जल के तहत आज महादेव नगर वार्ड 5 में पेयजल आपूर्ति के लिए नए नलकूप का शुभारंभ किया जा रहा है इस नलकूप के लगने के पश्चात कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सकेगी एवं लोगों को वॉटर टैंक के पानी से निजात मिलेगी वह सुचारू रूप से ताजा पानी सुबह और शाम दोनों समय मिल सकेगा और क्षेत्र वासियों को आश्वस्त भी किया यदि वह सब मिलकर प्रस्ताव दे इस पंचायती भवन पर सामुदायिक भवन निर्माण जनहित हेतु करने के लिए तैयार है
निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि आज हमारे वार्ड में नगर विधायक मदन कौशिक के द्वारा एक बहुत ही सुंदर सौगात दी गई है इस नलकूप के लग जाने के पश्चात हमारे कई क्षेत्र जहां सुबह और शाम ओवरहेड टैंक से केवल 2 घंटे पेयजल आमजन  को मिल पाता था वही इस नलकूप से उन क्षेत्रों को 15 घंटे तक सीधी जल आपूर्ति मिल सकेगी इस समस्या के समाधान होने पर क्षेत्रवासियों का जीवन आसान हो जाएगा । आगामी कुछ महीना में और बहुत सी योजनाओं का आगमन हमारे वार्ड में होने वाला है।
भाजपा सप्तर्षि मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि इस क्षेत्र में लगने जा रहे इस नलकूप से आम जनमानस का जीवन सुधर जाएगा आए दिन गर्मियों में होने वाली पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी एवं अन्य आसपास के क्षेत्र को भी जल आपूर्ति बढ़ जाएगी उन्होंने नगर विधायक व वार्ड पार्षद वह समस्त क्षेत्रवासियों को इस जनहित कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी एवं  महावीर वशिष्ठ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ,विमल त्यागी सुनील सेठी ,संजय उपाध्याय ,पप्पू पांडे, अंकुश भाटिया ,आकाश भाटी, रवि कश्यप ,संजय सुंदर्याल ,आदित्य झा ,महेंद्र सैनी ,विशाल सक्सेना मनोज शर्मा राकेश श्रीवास्तव मनीष चंद शर्मा धीरज पाराशर मनीष खैरवाल आशु बर्थवाल हैप्पी रवि नर्सिंग विनेश शर्मा अमित बंसल सहित
महिला शक्तियों में पवन सक्सेना उमा गुजराल बिना कंबोज ममता भारद्वाज उर्मिला बिष्ट राजबाला कैनतुरा ममता कैनतुरा भावना पंत बबीता भट्ट वाला देवी संतोष लक्ष्मी रीवा अंजू मोना शर्मा शैल वाला शर्मा बीना शर्मा सुमन सैनी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.