तीन तलाक जान पर भारी पड़ा, पत्नी ने गंगनहर में कूदकर की आत्महत्या,पुलिस ने पांच के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

Police अपराध दुर्घटना हरिद्वार
Listen to this article

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफ़रपुर गांव निवासी खुशनूद नाम के एक व्यक्ति की पत्नी की जान पर तीन तलाक इतना भारी पड़ गया की खुशनूद की पत्नी साजिया ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा साजिया की गंगनहर में तलाश की जा रही है। लेकिन साजिया का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में साजिया के पति खुशनूद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दे की सफ़रपुर गांव निवासी खुशनूद नाम के व्यक्ति ने सहारनपुर निवासी साजिया नाम की एक युवती को धोखा देकर निकाह किया था। आरोप है कि खुशनूद पहले से शादीशुदा था जिसकी जानकारी खुशनूद ने साजिया से छिपाई थी। जानकारी मिलने के बाद साजिया के विरोध करने पर खुशनूद ने साजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिसके बाद साजिया 30 मार्च को खुशनूद के घर पहुंची थी। जहां पर खुशनूद ने साजिया को तीन तलाक दे दिया। इसके साथ अपने परिजनों के साथ मिलकर साजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। आरोप है कि साजिया पति से तीन तलाक मिलने पर डिप्रेशन में आ गई। जिसके बाद साजिया ने तीन तलाक से परेशान होकर गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा साजिया की गंगनहर में तलाश की जा रही है। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर साजिया के पति खुशनूद सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिस खुशनूद नाम के शख्स ने अपनी दूसरी बीवी को तीन तलाक दिया है, उसके 10 बच्चे हैं।पहली बीवी से उसकी 6 बेटियां और एक बेटा है।वहीं गंगनहर में डूबकर लापता हुई दूसरी बीवी साजिया जिसे उसेन तीन तलाक दिया, उससे 3 तीन बेटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.