आज दोपहर में ही कर दी गई हरकी पैड़ी पर मां गंगा जी की आरती ।
हरिद्वार के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थल हरकी पैड़ी पर 1916 से नियमित सुबह-शाम गंगा आरती की जाती है लेकिन वर्ष में जब जब चंद्र, सूर्य ग्रहण पड़ते हैं तब-तब गंगा आरती को असमय भी करना पड़ता है।आज चंद्र ग्रहण के कारण भी सायंकालीन गंगा आरती दोपहर साढ़े बारह बजे ही कर दी गई। क्योंकि 12.56 से ग्रहण का सूतक लग जाएगा।इसके बाद शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं।अब कल प्रातः की गंगा आरती के साथ ही मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।


