महानगर कांग्रेस सेवादल कार्यालय में कांग्रेस जनों ने प्रेस क्लब, हरिद्वार के नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा का सम्मान किया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने मौजूदा दौर की पत्रकारिता पर चिंता व्यक्त की और प्रेस क्लब के नए पदाधिकारियों से निष्पक्ष और निडर होकर काम करने की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम का आयोजन सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने किया, कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने और अध्यक्षता राकेश शर्मा ने की । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मौजूदा समय में देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की मुख्यधारा का मीडिया सत्ता के दबाव में नफरती एजेंडा परोस रहा है, जिससे देश की एकता को खतरा पैदा हो रहा है।
प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त किया कि वे पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्षता को बनाए रखेंगे। चौधरी ने कहा कि प्रेस क्लब, हरिद्वार हमेशा से सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं और हर वर्ग के लोगों को अपनी बात रखने का समान अवसर देता रहा है और आगे भी देता रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों महानगर सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना, पूर्व पार्षद उदयवीर चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष कपिल,ब्लॉक कनखल के ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश वालिया, निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक टंडन, समर्थ अग्रवाल, दीपक राज, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदर सिंह मनवाल, महिला नेत्री पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस अंजू द्विवेदी और प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस रचना शर्मा आदि ने वर्तमान दौर की मुख्य धारा की पत्रकारिता पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से आशा कि की वह जनता को निष्पक्ष, निडरता के साथ सच्चाई से रूबरू कराते हुए समाज और देशहित में कार्य करेंगे।