धर्मेंद्र चौधरी प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष चुने गए, दीपक मिश्रा बने महामंत्री, 20 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध चुने गए।

राजनीति सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार के पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव संपन्न हुए। धर्मेंद्र चौधरी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। धर्मेंद्र चौधरी को 74 तथा अश्वनी अरोड़ा को 46 मत प्राप्त हुए।

प्रेस क्लब चुनाव में नामांकन पत्रों की वापसी तथा जांच के उपरांत चुनावी तस्वीर साफ हो गई थी। प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र चौधरी और अश्वनी अरोड़ा में सीधा मुकाबला हुआ। जिसमें धर्मेंद्र चौधरी विजयी रहे जबकि इससे पूर्व महासचिव पद पर दीपक मिश्रा निर्विरोध महासचिव निर्वाचित हो गए हैं।
कार्यकारिणी पदों के लिए 20 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए ।
इनमे कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों में सुभाष कपिल, परविंदर कुमार, संदीप शर्मा,मुकेश वर्मा,विकास झा, मयूर सैनी, काशीराम सैनी, बृजपाल सिंह, बालकृष्ण शास्त्री, संजय चौहान, रामकुमार शर्मा, अमित कुमार गुप्ता, सुनील पाल, संदीप रावत, महेश पारीक, डॉ हिमांशु द्विवेदी, आशु वर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, संजय रावल, तनवीर अली शामिल है।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद प्रत्याशी के लिए 122 पत्रकार मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें धर्मेंद्र चौधरी 74 मत लेकर अध्यक्ष चुने गए। जिसके बाद उनके समर्थको ने फूलमालाओं द्वारा स्वागत किया। निर्वाचित होने पर धर्मेंद्र चौधरी को एन यू जे के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, अविक्षित रमन, संजय आर्य रजनीकांत शुक्ला संजय रावलसहित सुभाष कपिल राहुल वर्मा, विकास झा मनोज सैनी गुरप्रीत कालरा आदि ने स्वागत किया।धर्मेंद्र चौधरी के प्रतिद्वंदी अश्वनी अरोड़ा ने भी बधाई दी। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी संजीव शर्मा और मनोज खन्ना तथा निगरानी समिति की कुमकुम शर्मा भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.