सुप्रयास कल्याण समिति की बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए इन 23 प्रतिभावान किन्तु आर्थिक रुप से अशक्त छात्रों का चयन किया।

शिक्षा सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

सुप्रयास कल्याण समिति की बैठक आज 15 अगस्त को शिवविश्राम गृह अपर रोड़ ,निकट गङ्गा टॉकीज, हरिद्वार में मार्गदर्शक मण्डल के अध्यक्ष सेठ सुनील श्रोत्रिय की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई।
बैठक में शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक रूप से अशक्त किन्तु प्रतिभावान चयनित छात्रों की घोषणा की गई। चयनित छात्रों में किशोरी लाल प्रसाद , सौरभ पाण्डेय, कु. छवि , कु.सुहानी शर्मा, कु. वैष्णवी गिरी, कु.उन्नति सैनी, सौरभ सेमवाल, आरुष, कु.गुड़िया, अभिनव कुमार, कु.आरुषि पाण्डे,कु.रेहा बाली, कु.ऋद्धि गम्भीर, मा. चिरंजीव, कु.एकता कोरी, कु.इशिका धीमान, मा. आशु, कु.शानवी गिरी, कु.भव्या अग्रवाल, कु.वैष्णवी अग्रवाल, कु.रितिका मा. अभिषेक सिंह, कु.जान्हवी सम्मिलित हैं।
बैठक में पारेश्वर जोशी, रत्नमणि डोभाल , रमेश चन्द्र वर्मा, भुवनेश पाठक, डॉ. शिवम नारायण शर्मा , संदीप कुमार , स्पर्श लखेड़ा , श्री हर्षित रतूड़ी , श्री सोमित डे , श्रीमती भगवती रतूड़ी , श्रीमती रश्मि कौशिक, श्रीमती बिन्दु बलूनी , रमेश रतूड़ी , कौशल किशोर मित्तल, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी , चंद्रशेखर कौशिक, राकेश अग्रवाल धीरवाली, धीरज पचभैया, मुकेश वार्ष्णेय, श्रीमती यशोदा अग्रवाल, सूर्यकान्त भट्ट आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.