आज शुक्रवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा भोपतवाला क्षेत्र में बनाई जा रही दुकानों को सील किया गया। विकास प्राधिकरण के सचिव के निर्देशन में कमल दस कुटिया, भोपातवाला, में अवैध तरह से बनाई गए दुकानों पर हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा सीलिंग की कारवाई की गई ।
