फायरिंग कर फैलाई दहशत
छात्र पर हमले की वजह का नहीं चल सका पता, पुलिस मामले की जांच में जुटी
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर थाना क्षेत्र सराय रोड़ स्थित मंडी के बाहर आज दोपहर गुरूकुल कांगड़ी समविवि के बी फार्मा के तृतीय वर्ष के छात्र को काले रंग की स्कॉर्पियों कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने घेरकर लाठी-डण्डों से हमलाकर घायल करते हुए हवा में फॉयरिंग कर सनसनी फैला कर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए घटना की जानकारी ली। लेकिन घायल छात्र ने भी अपने ऊपर हुए हमले की वजह पर अनभिज्ञता प्रकट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर के सराय रोड़ स्थित मंडी के बाहर एक युवक पर काले रंग की स्कॉर्पियों कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने घेर कर लाठी-डंडे से हमलाकर तमंचे की हवा में फॉयरिंग कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जिसकी पहचान उज्जवल मलिक निवासी ग्राम डूंगर कैराना शामली यूपी के तौर पर हुई है। घायल गुरूकुल कांगडी समविवि का बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। जोकि आज दोपहर को अपने दोस्त से मिलने जूर्स कंट्री गया था, इसी दौरान वापस लौटते वक्त स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। स्कॉर्पियों सवार नकाबपोश बदमाशों ने आखिर क्यों हमला किया, इस की वजह का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा हैं कि घायल छात्र ने भी अपने ऊपर हुए हमले की वजह पर अनभिज्ञता प्रकट की है। पुलिस भी घटना के सम्बंध में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस स्कॉर्पियों कार के नम्बर के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास में जुटी है।