देश के लिए शहीद हुए क्रान्तिकारियों को महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित किया नमन।
भगत सिंह, राजगुरुऔर सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज सुनील सेठी ने पुष्प अर्पित कर उन तीनों वीर योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन कोई छोटा मोटा दिन नहीं आज उन क्रांतिकारी योद्धाओं ने अपना बलिदान दिया जिसकी वजह से हम आज आजाद भारत की कल्पना का सूरज देख रहे है ।
जिस समय मुंह से इंकलाब बोलने पर जुबान काट दी जाती थी उस समय इन वीर योद्धाओं ने इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पूरे विश्व को हिला दिया और उन्हीं नारों के साथ हंसते हंसते अपने प्राण न्योछावर कर इस देश को बता दिया कि ये योद्धाओं का क्रांतिकारियों का देश है जो जब अपने देश की बात आएगी तो मौत से भी झुकने वाले नहीं ।सेठी ने कहा कि इन तीनों वीर योद्धाओं की कहानी जितनी हमने पड़ी शायद वो कम होगी इनका इतिहास न कोई दोहरा पाया न दोहरा पाएगा। मां भारती के ऐसे सच्चे सपूत महान क्रांतिकारियों को हम शत शत नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है । इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता सतेंद्र झा,महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल सारस्वत, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, आदित्य झा,ओटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी संजय संतोषी, महेश कालोनी, राजू जोशी,हरिओम भारद्वाज, सन्नी अरोड़ा,अनिल कोरी,गौरव खन्ना, सचिन अग्रवाल,राकेश कुमार, रवि बांगा, गणेश दत्त, सोनू चौधरी, पंकज माटा, आशीष अग्रवाल, राहुल अरोड़ा,रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।