हरिद्वार के इस व्यापारी नेता ने जीएसटी ,पानी- बिजली के बिलों में छूट की समय सीमा 31 मार्च से बढाकर 30 सितंबर करने की मांग की।

व्यापार समस्या हरिद्वार

प्रदेश सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी ,पानी और बिजली के बिलों में छूट की समय सीमा 31 मार्च 2025 से बढाकर 30 सितंबर 2025 तक करें- तेज प्रकाश साहू ।
राज्य व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से जीएसटी ,पानी- बिजली के बिलों की छूट सीमा 31 मार्च से बढ़कर 30 सितंबर तक करने की मांग की है उन्होंने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि उत्तराखंड एक पर्वतीय प्रदेश है जिनकी आर्थिक अर्थव्यवस्था केवल यात्रा सीजन पर ही निर्भर करती है प्रदेश सरकार हमेशा अंग्रेजी समय से 31 मार्च को समाप्त होने वाले वर्ष तक की प्रदेश के निवासियों को छूट प्रदान करती है लेकिन उत्तराखंड में केवल यात्रा सीजन में ही यात्री आता है जिससे पूरी अर्थव्यवस्था काम करती है कि यह छूट जो सरकार द्वारा दी जाती है यह बेकार हो जाती है और सरकार को भी इसका फायदा नहीं मिलता यदि सरकार यात्रा सीजन के दौरान इन छूट की घोषणा करें तो बिलों की शत प्रतिशत वसूली होगी और पहाड़ी क्षेत्र के जनता को लाभ भी होगा । उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का कोई लाभ आम जनता को नही मिल पाता क्योंकि इस योजना की घोषणा तो जरूर हुई है लेकिन वह सिर्फ कागजों में रह जाती है और प्रदेश के निवासियों को इसका लाभ नहीं मिलता अतः जनहित में तिथि बढ़ाने की आवश्यकता है।

*

Leave a Reply

Your email address will not be published.