हरिद्वार पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया , 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 500 रुपए के 451 नोट बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 02 लैपटॉप, 02 प्रिन्टर, 04 कटर सहित नकली नोट तैयार करने के अन्य उपकरण भी बरामद किये हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट छापकर बाजार में चला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सुमन नगर पुलिया पर नाकाबंदी की और चार संदिग्धों को रोककर उनके पास से नकली नोट बरामद किए।
पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वे देहरादून में किराए के कमरे में रहकर नकली नोट छापते थे। पुलिस ने इनके बताए गए ठिकानों पर छापेमारी कर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 रुपये के कुल 2 लाख 25 हजार 500 रुपये के नकली नोट, लैपटॉप, प्रिंटर और नकली नोट छापने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
आरोपियों का विवरण _
मुख्य आरोपी, मोहितपूर्व में दुष्कर्म और नकली नोट छापने के मामले में जेल जा चुका है।
: मोहित का साथी,निखिल नकली नोट छापने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
विशाल और नीरज: भाई, देहरादून में किराए के कमरे में रहकर नकली नोटछापते थे।
: मोहित और विशाल का दोस्त, सौरभ नकली नोट छापने के काम में शामिल हुआ।
अनंतबीर: नकली नोटों से सामान खरीदकर उपयोग करता था।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।