ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डा.नरेश चौधरी सहित तीन घायल
हरिद्वार, 2 सितम्बर। न्यायिक कार्य से हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम की गाड़ी पर भारी भरकम बोल्डर गिरने से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के चिकित्सक एवं रेडक्रास के सचिव डा.नरेश चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमार घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सवेरे की है। डा.नरेश चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमर के साथ न्यायिक कार्य से कार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रहे थे। काठगोदाम और नैनीताल के बीच अचानक पहाड़े से भारी भरकम बोल्डर कार पर आ गिरा। जिसमें डा.नरेश चौधरी समेत तीनों घायल हो गए। घटना इतनी खतरनाक थी कि कार के एयर बैग तक खुल गए। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बेस अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया गया। सीएमओ डा.आरके सिंह ने बताया कि बेस अस्पताल हल्द्वानी के चिकित्सकों से इस संबंध में वार्ता हुई है। चिकित्सकों के अनुसार स्वास्थ्य तीनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।


