चमोली जनपद के गोविंदघाट में चट्टान टूटने से गोविंदघाट से घांघरिया को जोड़ने वाला मोटर पुल हुआ क्षतिग्रस्त, आवागमन हुआ बंद। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को किया रवाना।
गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से पत्थर गिरने से टूटा,बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा व भारी हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । जिससे अब पुलना ,घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है ।
पुल के टूटने से पुलना,लोकपाल घाटी का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय सहित देश दुनिया से कट गया है।
गोविंद घाट से पुलना तक की पैदल आवाजाही भी फिलहाल ठप्प हो गई है।इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनन्दा नदी के उस पार फंस गए हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने एसडीआरएफ,तहसील प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग,लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम को मौके के लिए किया रवाना।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। कहा कि प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को घटना स्थल का सॉल्यूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सॉल्यूशन प्लान मिलते ही यहां अग्रणी कार्रवाई की जाएगी।