उत्तरी हरिद्वार में भागीरथ बिंदु से जल प्रवाह बहुत कम होने से हर की पौड़ी तक घाट जल विहीन हो रहे हैं, कोई सुध लेने वाला नहीं – सुनील सेठी।

राजनीति समस्या हरिद्वार

जिम्मेदार विभागो की लापरहवाही से उत्तरी हरिद्वार के सर्वानंद घाट से हरकी पौड़ी तक जल विहीन होते घाट कोई सुध लेने वाला नही- सुनील सेठी।

सिचाई विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नही हजारों मछलियां भी तड़प कर रही मर, गंगा घाटों पर श्रद्धालु और मोक्ष घाटों पर भी जल न होने से जनता श्रद्धालु परेशान। घोड़े खच्चर गाड़िया धोने वाले मां गंगा की आस्था को ठेस पहुंचाने का कर रहे अनैतिक कार्य। सुनील सेठी ने जिला अधिकारी से की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग । महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार को अवगत करवाते हुए बताया कि उत्तरी हरिद्वार में भागीरथ बिन्दु पर रोजाना जल का प्रवाह रोक दिया जाता है।

जिस कारण उत्तरी हरिद्वार में श्मशान घाट से लेकर अन्य सभी घाट जल विहीन हो जाते है । सिंचाई विभाग को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही। हजारों मछलियां भी यहां तड़प तड़प मर रही है । श्रद्धालु स्नान को परेशान होता है साथ ही दूर पहाड़ों से मोक्ष द्वार आने वाले लोग भी जल न होने से परेशान होते है सभी जानकारी के बावजूद रोजाना जिम्मेदार विभाग इन घाटों को जल विहीन कर देता है उल्टा गंगा जी सुखी रहने से खनन के लिए उतरते घोड़े खच्चर गंगा जी में गंदगी कर गंगा जी को प्रदूषित करने का कार्य करते है।

जिलाधिकारी महोदय से महानगर व्यापार मंडल जनहित में इन घाटों पर प्रयाप्त जल की मांग करता है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से स्वामी विश्वास पूरी महाराज , रवि बांगा,दिनेश शर्मा, महेश बलूनी,अनिल कोरी, विनेश शर्मा, भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, पवन पांडे, दीपक कुमार, महेश सिंह,, धर्मपाल प्रजापति, मनोज कुमार, शिवम कुमार, राजेंद्र सिंह, निशा मल्होत्रा, संजय सैनी, मयंक सैनी, पारस अग्रवाल , रमन सिंह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *