भीमगोडा रामलीला में हुए घटनाक्रम में 17 के विरुद्ध मामला दर्ज।उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा में श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। शुक्रवार की रात ताड़का वध का मंचन चल रहा था। इस दौरान करीब 15- 20 लड़कों का एक झुंड हाथ में लाठी डंडे लेकर रामलीला के पंडाल में घुस गया। उन्होंने कुछ युवकों पर हमला कर दिया इस दौरान रामलीला देख रहे दर्शकों भी लपेटे में आ गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। अचानक हुए इस हमले ने ।
आतंक फैला दिया जिससे भगदड़ मच गई और भगदड़ के निशान बिखरे हुए जूते चप्पलों के रूप में आज भी रामलीला प्रांगण में दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने झगड़ा उस तरफ किया जिस तरफ महिलाएं और बच्चे बैठे होते हैं यह तो प्रभु राम की कृपा रही कि किसी दर्शक के साथ कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
रामलीला मंचन रोक दिया गया।
रामलीला कमेटी से जुड़े पदाधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े तो आरोपी भीमगोडा पुल की तरफ भागने लगे। उनमें से तीन युवक गंगा में कूद गए , उनमें से एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। घटना को लेकर रामलीला कमेटी और स्थानीय निवासियों में काफी रोष है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज ममगई ने वीडियो सांझा करते हुए चिंता व्यक्त की है ।
रामनाट्य संस्थान के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर चिंता और आक्रोश व्यक्ति किया है साथ ही जनता से रामलीला मंचन देखने आने की अपील की है उन्होंने भरोसा जलाया है की ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे उन्हें इस प्रकार की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो।
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि रात में इस्कॉन मंदिर के पास उनका दूसरे गुट के साथ झगड़ा हुआ था। तब पुलिस आ गई थी और दोनों ही भाग निकले थे। बाद में एक गुट में शामिल युवक रामलीला देखने चला गया। उसकी तलाश में लड़के रामलीला में ही पहुंच गए और धावा बोल दिय और मारपीट शुरू कर दी ।
राम नाट्य संस्थान के पूर्व महामंत्री औरपूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने बताया कि हमले में करीब 20 लोग घायल हुए हैं और मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी जा रही है।
वहीं, शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह भी पता चला है कि घटना में घायल युवक ने 17 युवको के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है जिनमें से पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ भी लिया है।