आज कांग्रेसी विधायक कंबल ओढ़ कर विधानसभा पहुंचे । कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा गैरसैण के साथ कुठाराघात कर रही है।
बजट में भी इसको लेकर न तो कोई खास प्रावधान किया न ही ग्रीष्मकालीन सत्र को गैरसैंण में आयोजित किया,ऐसे में भाजपा का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है। एक तरफ गैरसैण से लगातार दूरी बनाए हुए हैं और दूसरी तरफ गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने का ढोंग रच रही है. अगर गैरसैण भाजपा की प्राथमिकता है तो फिर उसे व्यवस्थित ग्रीष्मकालीन राजधानी क्यों नहीं बना लेते।
वहीं भाजपा विधायकों का कहना है कि कांग्रेसी विधायक सस्ता प्रचार पाने के लिए इस तरह की ड्रामेबाजी करते रहे हैं और उन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। उनका कहना है कि कांग्रेसी विधायक पहले कंबल ओढ कर सो गए होंगे।