सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योनेक्स सनराइज 23वीं उत्तराखंड मास्टर वेटरेन बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता आरंभ।

खेल हरिद्वार

योनेक्स सनराइज उत्तराखंड मास्टर वेटरेन बैंडमिंटन चैंपियनशिप शुरू
हरिद्वार, 21 फरवरी। नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज 23वीं उत्तराखंड मास्टर वेटरेन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के करीब ढाई सौ से भी अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग़ करेंगे। एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ बड़ी प्रतियोगिता से हुआ है। जिसका लाभ यहां के युवाओं को होगा। बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आशुतोष शर्मा का बताया कि तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगिता में पुरूष और महिला वर्ग में मैच खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.