हरिद्वार पुलिसऔर देहरादून के बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।
देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , देर रात बहादराबाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, बताया जा रहा है कि हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली थी कि देहरादून में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों की देहरादून पुलिस तलाश कर रही है।
https://youtu.be/7I5_NgeNddI?si=9N_oov5bq22emiDj
जिसके चलते हरिद्वार एसएसपी के निर्देश में पूरे जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। जानकारी के अनुसार देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार दो हत्यारों की देहरादून पुलिस लगातार तलाश कर रही थी, जिनकी बहादराबाद क्षेत्र में होने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग आरंभ कर दी इसी दौरान बहादराबाद पुलिस और दो बदमाशों की देर रात मुठभेड़ हो गई और मुख्य अभियुक्त मनीष और योगेश को गिरफ्तार किया है।
बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत शांतर शाह चौकी के पास का मामला बताया जा रहा है जहां दोनों घायलों को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि क्षेत्र देहरादून में प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की हत्या कर दी गई थी, जिसमे पांच आरोपियों को देहरादून पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकीं है और ये दोनों फरार हो गए थे तब से पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही थी। देहरादून से सूचना हरिद्वार में प्राप्त हुई थी इसमें मुख्य अभियुक्तो योगेश और मनीष के बारे में सूचना थी कि वे हरिद्वार में हैं इस सूचना पर हरिद्वार पुलिस सभी जगह पर चेकिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष नरेश राठौर खुद चेकिंग कर रहे थे, चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा योगेश देव सिटी के पास पुलिस के ऊपर फायर करके भागने लगे।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि जवाबी कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि तत्काल अस्पताल लाया गया है और दोनों ही खतरे से बाहर है, ओर दोनों आरोपियों को देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा पकड़े गए दोनो आरोपी देहरादून में हुई हत्या के मुख्य आरोपी है। इस केस में कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।