आखिरी राउंड में शिवालिक नगर पालिका में हो गया बड़ा उलट फेर, देखें नवीनतम स्थिति।

नागर निकाय चुनाव 2024 हरिद्वार

शिवालिक नगर में आखिरी राऊंड में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजीव शर्मा ने किया बड़ा उलटफेर। 1958 वोटों के अंतर से की जीत दर्ज। बताया गया नवोदय नगर की गणना के बाद निवर्तमान अध्यक्ष कांग्रेस पर पड़े भारी।
अंतिम और आधिकारिक परिणाम की अभी घोषणा नहीं। भाजपा खेमें में खुशी की लहर। शुरू से पिछड़ रहे थे राजीव शर्मा।आखिर में किया क्लीन स्वीप।
जिला प्रशासन सूचना विभाग से जारी परिणाम के अनुसार
कांग्रेस 10199
और बीजेपी 12157 वोट मिले बताए गए हैं।1958 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत बताई गई है। इतने संघर्ष के बाद नगर पालिका शिवालिक नगर में कांग्रेस की स्थिति जीरो हो गई है ना तो वहां कोई सभासद जीता और न ही अध्यक्ष ।
शिवालिक नगर पालिका में अब तक की स्थिति इस प्रकार
वार्ड 1 बीजेपी के वीरेंद्र अवस्थी
वार्ड 2 बीजेपी के पंकज चौहान
वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान
वार्ड 5 से शीतल पुंडीर भाजपा
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन
वार्ड 8 सुभाषनगर से भाजपा के राजकुमार यादव
वार्ड 9 से भाजपा के राधेश्याम
वार्ड 10 से भाजपा के रमेश पाठक
वार्ड 11 से अरुणा देवी भाजपा
वार्ड 12 से गरिमा सिंह भाजपा
वार्ड 13 से दीपक नौटियाल निर्दलीय
और नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा निर्वाचित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *