एक वोट से हारने का दर्द झेल रहा यह प्रत्याशी, उनकी मांग पर रिकाउंटिंग न करने का आरोप लगाया।

नागर निकाय चुनाव 2024 राजनीति हरिद्वार

एक वोट से हारने वाले प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग नही कराने आरोप लगाया, हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी

भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार में निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 12 निर्मला छावनी से निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार विक्की महज एक वोट से चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद विकास कुमार ने हंगामा खड़ा कर दिया और प्रशासन से रिकाउंटिंग कराने की मांग की। रिकाउंटिंग न होने से नाराज विकास कुमार ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर विकास कुमार को मतगणना स्थल के बाहर कर दिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए विकास कुमार ने आरोप लगाया कि रिकाउंटिंग की उनकी मांग नहीं मानी जा रही है। काउंटिंग में भी उनके साथ भेदभाव किया गया। उनके करीब 40 वोटों को निरस्त कर दिया गया। विकास कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि रिकाउंटिंग नहीं होती है तो वह इस मामले को हाईकोर्ट तक लेकर जाएंगे। गौरतलब है कि विकास कुमार वार्ड 12 से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुने गए थे , चुनाव जीतने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं बनाया जिससे नाराज होकर वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में कूद गए, और कड़ा संघर्ष करते हुए भाजपा प्रत्याशी इष्टदेव सोनी से मात्र एक वोट से हार गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.