नगर निगम चुनाव में हरिद्वार में एक ऐसा मुकाबला भी हुआ जिसने सबको अचंभित कर दिया। यहां कनखल के वार्ड 28 राजघाट में दिलचस्प मुकाबला हुआ।
जहां एक और भाजपा ने एकदम नए उम्मीदवार मुकुल पाराशर को मैदान में उतारा जिनका कोई खास राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है अलबत्ता उनका छोटा भाई मोहित टीम मदन कौशिक का सक्रिय सदस्य है ।मुकुल पाराशर के पिता दिनेश पाराशर भी मध्यम वर्गीय साधारण मिलनसार व्यक्ति रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने नेहा शर्मा को पार्षद का प्रत्याशी बनाया जो की राजनीतिक क्षेत्र में मंझी हुई है छात्र जीवन में राजनीतिक भूमिका निभाने के बाद वह पिछला चुनाव भी लड़ चुकी है उनकी माता अनीता शर्मा हरिद्वार की मेयर रही है जो की अपने स्वभाव के कारण हरिद्वार में लोकप्रिय रही नेहा शर्मा के पिता अशोक शर्मा कनखल क्षेत्र से पार्षद रह चुके हैं और वह भी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। मुकुल पाराशर और नेहा शर्मा के बीच मुकाबला दिलचस्प था जहां मुकुल के पीछे नगर के पांच बार के विधायक मदन कौशिक का वरदस्त था वहीं नेहा शर्मा के पीछे पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि थी इस मुकाबले में माना जा रहा था कि यह करीब का मुकाबला रहेगा बहुत कम मतों से हार जीत होगी ,लेकिन मुकुल पाराशर ने इस मुकाबले को 350 से अधिक वोटो से जीत कर इसे एक तरफ़ा बना दिया और सभी उनकी इस जीत से आश्चर्यचकित है उनके समर्थको ने बड़े उत्साह के साथ कनखल में जुलूस निकालकर उत्सव मनाया। मुकुल पाराशर काफी समय तक लोगों का स्वागत स्वीकार करते रहे उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया है।