राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी ,एक्शन मोड में आई हरिद्वार पुलिस 08 पत्थरबाज दबोचे, 21 नामजद व 50 अज्ञात की तलाश जारी।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

पुलिस ने खुद वादी बन प्रभावी धाराओं में किया मुकदमा दर्जएसएसपी ने लिया घटना का संज्ञान,जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव हो गया। इस घटना में दो कार समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.। ईटों की बौछार के बीच लोग जान बचाकर भागे। बताया गया है कि इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड नंबर तीन में दो सभासद प्रत्याशियों के समर्थकांे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। पहले लाठी-डंडे चले और फिर जमकर ईंट पत्थर चलने लगे।बताते हैं कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दानिश ने सभासद का नामांकन किया है। तनवीर कांग्रेस समर्थित सभासद प्रत्याशी हैं। शुक्रवार को तनवीर पक्ष चुनाव चिन्ह लेकर घर की तरफ रवाना हुए थे। रास्ते में दानिश पक्ष के वाहन खड़े थे, जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट और पत्थर बरसने लगे। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया
कलियर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर मौके से 08 पत्थरबाजों को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया। कलियर पुलिस द्वारा खुद वादी बन घटना में शामिल 21 नामजद व 50 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध बलवा सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैlनाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- फरहत पुत्र रियासत निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर
2- आसिफ पुत्र फरहत निवासी uproky
3- सलामत हुसैन पुत्र किफायत हुसैन निवासी उपरोक्त
4- रोशन पुत्र रौनक निवासी उपरोक्त
5- बहदत पुत्र रियासत निवासी उपरोक्त
6- सुहेब पुत्र मुसरा निवासी उपरोक्त
7- मुकीम पुत्र शाहिद निवासी उपरोक्त
8- आलीशान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published.