चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए।

दुर्घटना समस्या हरिद्वार
Listen to this article

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुलट सवार जेसीबी चालक की गर्दन कट जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना कनखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर चौकी क्षेत्र की नववर्ष के दिन की बताई जा रही है। बताया जा रहा हैं कि घायल जेसीबी चालक को उपचार के लिए राहगिरों द्वारा क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां पर घायल के सास की नली कट जाने के कारण उसको बचाया नहीं जा सका।

मृतक मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों में जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपूर्द कर दिया। घटना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया है। जिलाधिकारी ने चाइनीज मांझे की बिक्री व प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी से प्राप्त आदेशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट,कुश्म चौहान ने अवगत कराया है कि दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 के द्वारा चाईनीज मांझे की बिक्री एवं उसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही हेतु विभिन्न अधिकारियो को निर्देशित किया गया है, परन्तु इसके बावजूद भी विभिन्न माध्यमों से नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा भी चाईनीज मांझे के विकय/भण्डारण/कय/ उपयोग को प्रतिबन्धित करने का उल्लेख किया गया है।
उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को अपनी-अपनी कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पत्र दिनांक 27.03.2023 में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराते हुए अवैध रूप से विक्रय/भण्डारित / उपयोग किये जा रहे चाईनीज मांझे की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.