कांग्रेसी नेता सतीश गुजराल को कांग्रेसियों ने मनाया, वार्ड नंबर 5 में अब मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस।

राजनीति हरिद्वार

हरिद्वार। आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद हरिद्वार निकाय चुनाव में जारी खींचतान के बाद वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के घोषित दावेदार सतीश कुमार गुजराल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के कहने और समझाने पर अपना नाम वापस लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बलराम गिरी को अपना समर्थन दिया।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची पर छिड़े घमासान के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा मामले के बीच मध्यस्ता कराते हुए मामले को शांत किया गया।

पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी सुमित तिवारी द्वारा मामले में हस्तक्षेप के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी में सतीश गुजराल का सम्मान नहीं गिरने दिया जाएगा, आप पार्टी के पुराने सच्चे सिपाही है तथा पार्टी को मजबूत करने का काम करें।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने सतीश गुजराल को घर जाकर मनाया और पार्टी की मजबूती के लिए उन्हें मीडिया मैनेजमेंट का कार्यभार सौंपा।

पार्टी के उम्मीदवार सतीश गुजराल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, हरिद्वार प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं गुलशन नैय्यर, सुभाष कपिल, मधुकांत गिरी और वरिष्ठ समाजसेवी सुमित तिवारी, मथुरा दत्त जोशी, अंशुल श्रीकुंज, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, , अमरजीत सिंह, आदि का आभार व्यक्त करते हुए अपना आवेदन वापस लेने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *