हारद्वार। बहादराबाद थाना क्षत्र में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े सीमेंट से लदे ट्रक से रूड़की से हरिद्वार आ रही तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में कार सवार तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं एक घायल की हालत को देखते हुए उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर किया गया है। मृतक व घायल सभी हरियाणा के रहने वाले है, जोकि नववर्ष में घुमने के लिए उत्तराखण्ड आ रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतकों व घायल के परिजनों को सूचित कर दिया है।
बहादराबाद थाना एसओ नरेश राठौर ने बताया कि बीती देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित शनिदेव मन्दिर के पास सीमेंट से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान रूड़की हरिद्वार की ओर आ रही तेज रफ्तार कार सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गयी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर एक घायल ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल की हालत को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसको हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त केहर सिंह पुत्र दलीप सिंह उम्र 35 वर्ष, आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष और प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम लिसाडी थाना सदर जिला रेवाडी हरियाणा के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लिसाडी थाना सदर जिला रेवाडी हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटना के सम्बंध में मृतकों व घायल के परिजनों को सूचित कर दिया है।
सीमेंट से भरे ट्रक चालक फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर ने बताया कि वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह शनिदेव मन्दिर के पास टायलेट के लिए रूका था।