कनखल के उद्योगपति पर दूधाधारी के समीप अरबों की भूमि को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया।

अपराध हरिद्वार
Listen to this article

अरूण कुमार ने लगायी न्याय की गुहार
भूपतवाला स्थित अरबों की 56 बीघा जमीन को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए पक्षकार अरूण कुमार के अधिवक्ताओं ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता में एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि कनखल के उद्योगपति व उनकी पत्नि जमीन को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरूण कुमार व मोनिका जैन वर्ष 2010 के में मुकद्मे में राजीनामा भी हुआ था। जिसके द्वारा दोनों पक्षों ने यह भी तय किया था कि संपत्ति को दोनों पक्षों में आधी-आधी कर दी जाएगी। लेकिन जैन दम्पत्ति की नीयत में खोट आ गया है। इनके द्वारा समस्त जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि भूमाफियाओं के साथ षड़यंत्र कर जमीन को खुर्दबुर्द करने की नीयत से जमीन को बेचने की बात भी सामने आ रही है। भूमाफिया दबंगई दिखाकर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण भी करना चाहते हैं। जबकि पूर्व में भी पति पत्नि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी थी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि जमीन को भूमाफियाओं से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसलिए प्रशासन उचित कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.