रोशनाबाद हैल्थ केयर हॉस्पिटल के चिकित्सकों पर गर्भवती महिला की डिलीवरी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए परिजनों समेत उनके शुभचिंतकों ने हंगामा करते हुए हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
हॉस्पिटल के चिकित्सक व स्टॉफ पहले ही गुस्साएं मरीज के परिजनों के रूख को देखते हुए हॉस्पिटल को छोड़ कर भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने पर हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले भी भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सिडकुल थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव रोशनाबाद स्थित रोशनाबाद हैल्थ केयर हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया। जहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों व शुभचिंतकों ने हॉस्पिटल चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि हॉस्पिटल के चिकित्सक और स्टॉफ मरीज के परिजनों व शुभचिंतक के गुस्से को देखकर हॉस्पिटल छोड़कर भाग खड़ा हुआ। दिलचस्प बात हैं कि हॉस्पिटल के संचालक या किसी स्टॉफ ने हॉस्पिटल में की जा रही तोड़फोड़ करने की सूचना पुलिस को नहीं दी।
सिड़कुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि रात करीब 10 बजे रोशनाबाद हैल्थ केयर हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया था। आरोप हैं कि हॉस्पिटल के चिकित्सक की लापरवाही से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गयी। जिससे गुस्साएं परिजनों समेत उनके शुभचिंतकों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की। हॉस्पिटल संचालक समेत स्टॉफ मरीज के परिजनों के गुस्से को भांपते हुए हॉस्पिटल छोड़ कर भाग गये। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने पर तोड़फोड़ करने वाले भाग खड़े हुए। घटना को लेकर हॉस्पिटल संचालक और मरीज पक्ष की ओर से अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।