आज शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ रानीपुर द्वारा कावड़ मेला 2025 में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के 440 से अधिक डॉक्टर एवं हेल्थ वर्कर के लिए रिफ्रेशमेंट के अलग अलग पैकेट दिए गए।

कावड़ मेला 2025 में 22 अलग-अलग टेंपरेरी चिकित्सा शिविर में यह डॉक्टर एवं हेल्थ वर्कर कार्यरत हैं । इस सामग्री के वितरण के समय मेला चिकित्सालय हरिद्वार /मेला कंट्रोल रूम में डॉक्टर राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश गुप्ता ने प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल से 10 नवंबर से आयोजित होने वाले प्लास्टिक सर्जरी कैंप के बारे में चर्चा की और उसके सफल आयोजन का आश्वासन दिया एवं रोटरी रानीपुर द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल और सेक्रेटरी नवनीत कौशिक के अलावा क्लब से विशाल गुप्ता, सागर मनचंदा गगन मेहता , ललित बत्रा एवं न शक्ति अग्रवाल एवं मेला अस्पताल के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।

